हरियाणा शिक्षा विभाग ने चलाया बच्चों को शिक्षित करने और स्कूल तक पहुंचाने का अभियान, खोलें विशेष केंद्र
Fri, 15 Jul 2022

पढ़ाई से अछूते बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से सर्च कर शिक्षित किया जाएगा। ऐसे बच्चों को लेकर सर्वे किया जाएगा जो सरकारी स्कूलों से आउट ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट है। उसको लेकर विशेष केंद्र खोले जाएंगे। जिसमें बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाएगा। यह कार्य हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 50 विशेष केंद्र खोलने की संभावना जताई जा रही हैं। पढ़ाई से वंचित 5 साल से 14 साल के आउट ऑफ स्कूल या ड्रॉपआउट बच्चों को विशेष केंद्रों में लाकर शिक्षित किया जाएगा। वहीं 15 से 19 वर्ष के बच्चों को भी अभियान से जोड़ने की बात की जा रही है। चिन्हित बच्चों को 2022 23 में नामांकन के लिए अभियान 16 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा।
एपीसी जय कुमार ने बताया कि जो बच्चे 10 वर्ष के हो चुके हैं और कभी स्कूल नहीं गए। उनको विभाग की ओर से कोर्स करवाया जाएगा। ताकि वह उम्र के हिसाब से संभावित कक्षा में बैठे और उसे पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो। यह कोर्स 9 महीने का होगा इसमें अधिकतर बच्चे ईट भट्टा खरीदने में काम करने वाले परिवारों के मिलते हैं। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्वयंसेवक शिक्षक पढ़ाई करवाएंगे बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामग्री पुस्तकों से लेकर मिड-डे-मील और स्टेशनरी व अन्य चीज निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। बच्चों को सप्ताह के 1 दिन स्वास्थ्य काफी जांच कराई जाएगी। विभाग का मुख्य मकसद हर बच्चे को स्कूल से जोड़कर मुख्य धारा में लाना है। इसको लेकर जल्द ही सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के जो विद्यार्थी किसी कारणवश पढ़ाई नियमित नहीं रख सके और स्कूल छोड़कर अन्य कार्य में लगे हुए हैं। उनके लिए भी दाखिला लेकर प्राइवेट पढ़ाई करने का विकल्प है। इससे उनका कार्य भी प्रभावित नहीं होगा पढ़ाई भी कर सकेंगे । यदि वह नियमित रूप से स्कूल आना चाहते हैं तो वह भी विकल्प है।