
प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है कि अंबाला में टेरटियेरी केयर कैंसर सेंटर (टीसीसीसी) यानि अटल कैंसर केयर केंद्र बनकर तैयार हो चुका है और नौ मई को इसका शुभारंभ किया जाना है. इसका शुभारंभ करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच सफर कर अंबाला पहुंचेंगे.
इस केयर सेंटर के शुरू होने से पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड आदि के कैंसर रोगियों को भी सुलभ, सस्ती और व्यापक उपचार मिलने में सहायता मिल सकेगी. अंबाला छावनी में 50 बिस्तरों वाले टीसीसीसी की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार ने भारत सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे वर्ष 2017 में पास कर दिया गया.
इसकी आधारशिला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जुलाई 2018 में ही रख दी थी. हालांकि इस पर पहले 45 करोड़ रुपये का खर्च का अनुमान लगाया गया था लेकिन हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से बजट बढ़ाने की मांग की. इसके बाद इसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया. जिसके कारण परियोजना लागत को बढ़ाकर 72.127 करोड़ रुपये किया गया. इसमें आधुनिक उपकरणों पर 43.98 करोड़ और भवन एवं सेवाओं पर 28.18 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.