हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से पंजाब राजभवन में मुलाकात की और मांग रखी कि हरियाणा को अपनी विधानसभा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी में भी हरियाणा को हिस्सा दिया जाए.
बता दें कि उप राष्ट्रपति शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने उनसे मुलाकात की. गुप्ता का कहना है कि उपराष्ट्रपति की ओर से आश्वासन दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत करेंगे.
गुप्ता का कहना है कि पंजाब से हरियाणा के अलग होने के 56 साल के बाद भी प्रदेश के पास हरियाणा विधानसभा के लिए जगह नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बंटवारे के समय जो समझौता हुआ था उसके अनुसार हरियाणा को अपना पूरा हिस्सा नहीं मिल पाया है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा को हिस्सेदारी देने की मांग भी उठाई.