75 rupees coin: नए संसद भवन का उद्धघाटन पर मिलेगी दोहरी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 75 रुपए का सिक्का जारी

 
75 rupees coin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का। उद्धघाटन करेंगे। साथ ही नए भवन के साथ 75 रुपए का सिक्का भी जारी की जाएगा । 

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 Coin) लॉन्च किया जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. इसमें 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा. वहीं 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे.

75 coin

बताया जा रहा है कि 75 रुपये के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे 75 रुपये लिखा होगा। वहीं दाएं व बाएं भाग में हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा. दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र बना होगा और ऊपर हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा. इतना ही नहीं संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा.

यह सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है और इसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान लॉन्च किया जाएगा. नए संसद भवन एक तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है और इसमें लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. दूसरी ओर नई राज्‍यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्‍यादा लोग बैठने में सक्षम रहेंगे.