15 साल के युवक ने 9 साल के लड़के का अपहरण कर किया मर्डर , अमीर बनने का ले रहा था शार्ट कट

 

Yuva Haryana: लोग अपने जीवन में कभी-कभी अमीर बनने के लिए ऐसे शॉर्टकट्स लगाते हैं। जिसमें वो जुर्म करने से भी पीछे नहीं हटते है । हरियाणा के सोनीपत मे एक ऐसा मामला सामने आया है । जिसको सुनने के बाद लोगों की रूह कांप गई है।

सोनीपत में एक 9 साल के नाबालिक बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्याकर  वारदात को अंजाम दिया है। इस हत्या के आरोप में 15 वर्षीय एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में उसने पुलिस को कहा कि उसके घर की माली हालत काफी खराब है और वह जल्द ही अमीर बनना चाहता था इसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया । बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली टीडीआई एसपीनिया सोसाइटी के बेसमेंट में बनी पानी की टंकी में लहूलुहान हालत में एक 9 साल के बच्चे की लाश पड़ी हुई मिली ।


बच्चे का अपहरण किया गया था फिर परिवार से 6 लाख की फिरौती मांगी गई थी.  परिजनों ने उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई  तब आरोपी खुद को फंसता देख  बच्चे की हत्या कर दी ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है ।

आसपास के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगालने पर एक नाबालिक के साथ अर्चित आसपास घूमता नजर आया ।पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछा तो सारा मामला सामने आ गया । इस मामले पर डीसीपी गौरव राजपुरोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।


आरोपी की उम्र 15 साल है उसके घर की हालत बहुत खराब है और अमीर बनने के लिए शॉर्टकट  अपना रहा था । इसलिए उसने मासूम को किडनैप कर उसके घर से फिरौती मांगी।