Yuva Haryana

1100 पूर्व सरपंचों ने अभी तक नहीं करवाया बस्ता जमा, अब सरकार करेगी जांच

 

Yuva Haryana : हरियाणा में भले ही नई पंचायत बन गई है लेकिन इसके बावजूद अभी तक करीब 1100 पूर्व सरपंचों ने अपने रिकॉर्ड सरकार को नहीं सौंपे है। इनमें से किसी पूर्व सरपंच ने रिकॉर्ड में आग लगने की बात कही है तो कोई अपना रिकॉर्ड पानी में बहने का कारण बता रहा है।

पूर्व सरपंचों द्वारा अब तक रिकॉर्ड जमा न करवाने के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और सीएम मनोहर लाल ने जांच के आदेश दिए है। अब पंचायत विभाग इसकी जांच करेगा। अगर जांच के दौरान कोई भी भ्रष्टाचार संबंधी सबूत मिले तो विजिलेंस द्वारा जांच करवाई जाएगी और उस पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इनमें से कई पूर्व सरपंच अपना रिकॉर्ड जमा करवाने की बात भी कह रहे है। उनका कहना है कि उन्होंने अपना रिकॉर्ड ग्राम सचिव को दे दिया है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक सरकार को रिकॉर्ड नहीं सौंपा गया है। 

बता दें कि सरपंचों का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें गांव में किए गए विकास कार्यों और उन पर खर्च कई गई धनराशि का ब्यौरा रिकॉर्ड के रूप में सरकार को जमा करवाना होता है ताकि उसका पूरा रिकॉर्ड सरकार के पास रहे है।