Train cancellation news : हरियाणा में 8 से 11 सितंबर तक रद्द रहेंगी 104 ट्रेनें, फटाफट देखें कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद, किन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट

 

Train cancellation  news : देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसके चलते दिल्ली में अलर्ट घोषित किया गया है और हरियाणा-दिल्ली से होकर गुजरने वाली 104 ट्रेनों का सुरक्षा कारणों से तीन दिन के लिए रद्द किया गया है। वहीं 35 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। आइए हम आपको बताते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें रद रहेंगी और किन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। 

उत्तर रेलवे ने दिल्ली में सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 11 सितंबर के बीच नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली 115 ट्रेनें रद्द की हैं। इनमें 104 ट्रेनें हरियाणा से गुजरती हैं। हरियाणा से गुजरने वाली 35 ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय दूसरे स्टेशनों से होगा।

रद्द ट्रेनों में 24 एक्सप्रेस व 80 पैसेंजर हैं। 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक दिल्ली में मालवाहक वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। दूध, फल, सब्जियां, मेडिकल आपूर्ति करने वाले वाहनों को छूट रहेगी। बसों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी, पर नई दिल्ली एरिया में नहीं जा सकेंगी। इन्हें बॉर्डर से डायवर्ट किया जाएगा या अन्य जगह रोका जाएगा।


Train cancellation

किस रूट पर कितनी ट्रेनें प्रभावित
पलवल-फरीदाबाद से नई दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली 43 ईएमयू ट्रेनें 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी। वहीं, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अप-डाउन 9, 10 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी। इसका आखिरी SÅUæòÂðÁ हजरत निजामुद्दीन स्टेशन होगा। यहीं से बनकर चलेगी और यहीं आकर खड़ी होगी।

नई दिल्ली-चंडीगढ़
नई दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर 9 व 10 सितंबर को 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय बादली स्टेशन से ही होगा। नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू ट्रेन आदर्श नगर और नई दिल्ली-पानीपत मेमू ट्रेन आजादपुर से चलाई जाएंगी। 5 एक्सप्रेस ट्रेनें 9, 10 सितंबर और 13 पैसेंजर ट्रेनें 9 सितंबर को रद्द रहेंगी।

नई दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक
नई दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक रूट पर 8 से 10 सितंबर तक 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 6 पैसेंजर व 14 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। इनमें श्रीगंगानगर इंटरसिटी, किसान, सरबत दा भला एक्सप्रेस, जींद-दिल्ली मेमू जैसी ट्रेनें शामिल हैं। हिसार एक्सप्रेस, जींद ईएमयू, नरवाना, जाखल, जींद पैसेंजर ट्रेन शकूरबस्ती तक ही चलेगी।

नई दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी
नई दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर 9 सितंबर को 6 ट्रेनें और 10 सितंबर को 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। 11 सितंबर को 2 पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगी। वहीं, नई दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अप-डाउन 8, 9 सितंबर, मेरठ-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9,10 और हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन 9, 10, 11 सितंबर को रद्द रहेंगी। गाड़ी संख्या 14085 एक्सप्रेस 8,9,10 सितंबर को रद्द रहेगी।