Haryana : तेजधार हथियार से बेटे पिता की निर्मम हत्या, गिरफ्तार , चौंका देगी पीछे की वजह

 

yuva haryana :  हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव काठुवास में बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 56 वर्षीय पिता की तेजधार हथियार से हत्या करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, पिता ने जमीन और प्लॉट बेच दिए थे, जिससे बेटे के बीच झगड़ा हुआ और उसी गुस्से के चलते बेटे ने पिता की निर्मम हत्या कर दी।

रतिराम नामक 56 वर्षीय पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया है। घटना का स्थान दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित काठुवास गाँव है, जहाँ पिता की तेजधार हथियार से हत्या की वारदात को पुलिस के समक्ष लाकर आया गया था। पुलिस के मुताबिक, जब परिजनों ने सुबह शव की खोज की तो वे देखा कि रतिराम की हत्या की गई है।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पूछताछ में बेटे पर शक किया गया और उसने अपने आरोपों को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने रतिराम को शराब के नशे में पिता पर लकड़ी के डंडे से वार करके हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी रवि की चार बहनें हैं और उसकी बड़ी और एकलौती बेटी भी है। पिता रतिराम ने अपनी जमीन और प्लॉट बेच दिए थे, जिसके कारण बेटे में आक्रोश बढ़ा और वह उसकी हत्या कर दी।

मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने  केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल की गई तेजधार हथियार भी बरामद की गई है और मामले की जाँच जारी है।