हरियाणा के पूर्व रणजी खिलाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन और ठगी के आरोप

Yuva Haryana: हरियाणा के पूर्व रणजी खिलाड़ी संजय कौशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है संजय पर 20 साल के युवक का धर्म परिवर्तन करवाने और विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख ठगने के आरोप लगे हैं।
पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है कल 2 दिन का समय पूरा हो जाएगा। जिसके बाद पुलिस संजय को कोर्ट में पेश कर देगी रिमांड के दौरान पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लिए गए रूपयों के खर्च का ब्यौरा समेत अन्य जानकारी एकत्रित की है ।
हरियाणा के लिए खेल चुका है आरोपी
आरोपी पिंजौर स्थित ट्रांसपोर्ट खुराना कॉलोनी का रहने वाला है यह 1994 में हरियाणा की तरफ से रणजी खेल चुका है। यह हरियाणा की टीम में तेज गेंदबाज था ।उसके बाद 2000 में इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट भी खेल चुका है। 2002 में एक्सीडेंट के बाद उसने खेलना बंद कर दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में पिंजौर मंढावाला निवासी बिट्टू ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का कबीर आरोपी संजय कौशिक के संपर्क में आया। आरोपी ने लड़के को कालका में एक चर्च के पादरी बताया । इसके बाद उसका बेटा आरोपी संजय कौशिक से मिलने लगा।
आरोपी ने उस को अमेरिका ले जाने और वहां पर नौकरी दिलवाने की बात कही। उसने संजय कौशिक को 6 लाख दे दिए इसके बाद विदेश ले जाने की बात कहकर अब 40 लाख रुपए ले चुका है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके बेटे का धर्म परिवर्तन करवा कर उसे ईसाई बना दिया है। शिकायतकर्ता ने लिखा कि उसके बेटे को पहले भी इंडोनेशिया सिंगापुर लेकर गया था उसकी बातों पर विश्वास करके पैसे देता रहा ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 1 दिन संजय कौशिक उसके घर पर आया । फर्जी टिकट वीजा दिखा कर कहा कि सामान पैक कर लो उसके बेटे को अमेरिका ले जा रहा है ।
लेकिन वह लेकर नहीं गया संजय कौशिक ने कबीर को अमेरिका के वजह दिल्ली में होटल में रखा होटल में कबीर को डराया धमकाया । साथ ही कहा कि यदि उसके खिलाफ कोई कार्यवाही की तो वैसे जान से मार देगा पूछताछ के दौरान आरोपी ने 17 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर की बात कही है जो इंडोनेशिया और सिंगापुर में खर्च हो गए थे