हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के दावे से राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप, 15 से ज्यादा BJP-JJP विधायक कांग्रेस में शामिल होने का किया दावा

 

Haryana News: हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने एक बड़ा दावा किया है। जिसके बाद हरियाणा की सियासत गरमा गई है।

दावे में कहा गया है कि हरियाणा में JJP- BJP के विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को तैयार बैठे है।

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश की ओर से दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जेपी के पास 15 से 20 जेजेपी और बीजेपी नेताओं की लिस्ट है। 

वो लिस्ट मेरे पास और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास भी है।

हम इस लिस्ट को फिलहाल जारी नहीं करेंगे, लेकिन अगर सरकार चुनाव की तारीख की घोषणा कर दे, तो हम तुरंत इस लिस्ट को जारी कर देंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने आगे कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का घमंडी चेहरा उजागर हुआ है। जो लोग उनसे सवाल करने आते हैं वे उन्हें वहां से निकलवा देते हैं। 

इससे मुख्यमंत्री का घमंड ही नहीं बल्कि उनकी हताशा भी झलकती है।

हालांकि बीजेपी जेजेपी विधायकों की लिस्ट होने की बात के बाद जब उनसे उनके संगठन की लिस्ट के बारे में पूछा गया तो वो बात को घुमाने लगे।

इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर से लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। अब वह कब जारी होगी इस विषय में वह कुछ नहीं कह सकते। 

हालांकि हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि लिस्ट फाइनल हो चुकी है, जल्द ही दिल्ली से लिस्ट जारी कर दी जाएगी।